अक्षरों के अहसास
अक्षरों के अहसास (प्रतियोगिता के लिए)
क - कभी महफ़िल में तुम आते,
ख--ख्वाब से आगे बढ़ जाते
ग- गर ये नामुमकिन हो,
घ--घड़ी भर को ही आ जाते
च--चलो हम तुमको बताते हैं
छ--छनकती मेरी पायल है
ज--जब तुमको याद करती हूं
झ--झटक कर अपने अश्कों को
ट--टपक जाते ही हैं वो अक्सर
ठ--ठिठक जाती हैं जब आंखें,
ड--डगमगाती दिल की कश्ती है
ढ-ढोते हैं तेरी यादों को
त--तड़पते वक्त वेवक्त रहते है।
थ--थोड़े आंसू लबों तक आते हैं
द--दिखाते नहीं किसी को
ध--धड़कनो के अंदर दबते हैं
न--नज़र महबूब को ढूंढती
प--प्यार तेरा पागल बनाता है।
फ--फूल अब भी रखा है
ब--बहुत संभाल कर अबतक
भ--भरी महफ़िल में तुमने देकर
म--मोहब्बत का ऐलान किया था।
य--याद का दिन को करती हूं,
र--रब से जब तुमको मांगा था।
ल--लौट आओ तुम एकबार
व--वादों को उन याद करके
स--शौक शौक में जो हमने खाये थे
ष--षड्यंत्र कोई ये होता
स- संभल हम ज़रूर जाते
ह --हम उससे निपट लेते
क्ष--क्षण भर को ही तुम आ जाते
त्र--त्राण तेरे यादों से पा जाते
ज्ञ--ज्ञान सबको कभी प्यार न करने का देते।
स्नेहलता पाण्डेय 'स्नेह'
Reyaan
22-Apr-2022 03:57 AM
Very nice 👍🏼
Reply
Simran Bhagat
20-Apr-2022 09:11 PM
Beautiful
Reply
Swati chourasia
20-Apr-2022 04:13 PM
Very beautiful 👌
Reply